लॉकडाउन के कारण पलायन जारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकार ने 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसके बाद से ही प्रवासी मजदूरों ने अपने घर वापस पलायन शुरू कर दिया है। पूर्वी दिल्ली में स्तिथ आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात से भी मजदूर पलायन कर रहे हैं। इसको देखते हुए मजदूरों के पलायन पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार से मांग की है।
जनता को दोष देने वाली सरकार कदम उठाएगी?
प्रवासी मजदूरों के जारी पलायन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से की मांग, उन्होंने कहा,’ ‘प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले, लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?’
क्या यही है आपको योजना?
वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘कोविड की भयावहता देखकर ये तो स्पष्ट था कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे लेकिन प्रवासी श्रमिकों को एक बार फिर उनके हाल पर छोड़ दिया, क्या यही आपकी योजना है? नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें, गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी वालों को नकद मदद वक्त की मांग है. कृपया ये करिए।’