मुंबई को चार मैचों में मिली दूसरी हार
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को टॉस रोहित शर्मा की टीम मुम्बईल इंडियंस के पक्ष में ही उछला था लेकिन उसके बावजूद भी मुम्बई 6 विकेट से हार गई। साथ ही इसी मैच में कप्तान रोहित शर्मा को हार के साथ एक और झटका भी लगा। रोहित पर दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं मुम्बई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है जिसके बाद टीम चार अंको के साथ चौथे नंबर पर है।
दूसरी बार गलती करने पर जुर्माना डबल
क्रिक बज वेबसाइट के अनुसार मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर आईपीएल की गाइडलाइंस के मुताबिक स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। उन पर यह जुर्माना पहली बार निर्धारित समय में गेंदबाजी ना करने के लिए लगाया गया है। वहीं अगर वो इस सीजन में दुबारा ऐसी गलती करते हैं तो उन पर 24 लाख का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा उनकी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगेगा, जो कि 6 लाख से कम होगा।
137 रन पर ही सिमटी मुम्बई
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन पर ही सिमट गई थी। जिसे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने 5 बॉल शेष रहते हुए हासिल कर लिया।