नई दिल्ली। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार 1 मई से 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण कराएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड-19 से निपटने के लिए मिली दान राशि का इस्तेमाल इस मकसद के लिए किया जाएगा।
53,534 लोगों ने आरोग्य निधि में जमा किए थे 116.1 करोड़ रुपए
सरमा ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा को बताया था कि 53,534 लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों में मदद करने के लिए 116.1 करोड़ रुपए का दान असम आरोग्य निधि में दिया था।
आरोग्य निधि राशी से खरीदे जाएंगे टीके
ज्ञात हो, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर राज्य का स्वास्थ्य विभाग, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से एक-एक करोड़ कोरोना टीकों की खुराक खरीदेगा।
राज्य के मुख्यमंत्री ने क्या कहा…
राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। असम में कोरोना मरीजों के लिए गोवाहाटी में अस्थाई अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर ज्यादा से ज्यादा रोगियों को रखने के लिए बिस्तरों की व्यवस्था की भी की जा रही है।