24 घण्टे में कोरोना से यहां नहीं हुई एक भी मौत

कुल ख़ुराक में 8 राज्यों का 59.25 प्रतिशत योगदान

नई दिल्ली। विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 13.23 करोड़ से अधिक हो गई है।

दी जा चुकीं 13 करोड़ से अधिक डोज़

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 19 लाख 28 हज़ार 118 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 13 करोड़ 23 लाख 30 हज़ार 644 खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 92 लाख 19 हज़ार 544 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 58 लाख 52 हज़ार 071 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1 करोड़ 16 लाख 32 हज़ार 050 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 59 लाख 36 हज़ार 530 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4 करोड़ 78 लाख 67 हज़ार 118और दूसरी खुराक लेने वाले 57 लाख 60 हज़ार 331 लाभार्थियों के साथ साथ 4 करोड़ 44 लाख 28 हज़ार 884 पहली खुराक लेने वाले और 16, लाख 34 हज़ार 116 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।

24 घण्टे में 22 लाख से अधिक ख़ुराक

देश में अभी तक दी गई कुल खुराक में आठ राज्यों का 59.25 प्रतिशत योगदान है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 22 लाख से अधिक खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के 96 वें दिन (21 अप्रैल, 2021) तक कोविड-19 के 22,11,334 टीके की खुराक दी गई। इसमें से 15,01,704 लाभार्थियों को 35,499 सत्रों के जरिए पहली खुराक तथा 7,09,630 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

तो यह हैं वे राज्य…

पिछले 24 घंटों के दौरान नौ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड से किसी रोगी की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम हैं- लद्दाख, दमन दीव औरदादर नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम,मिजोरम, लक्षदीप, नगालैंड, अंडमान-निकोबार दीप समूह और अरुणाचल प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *