नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण से स्थिति बदतर होती जा रही है। जिसके चलते कई देशों की तरह कनाडा ने भी भारतीयों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा ने गुरुवार रात से भारत से आने वाली सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 दिनों का बैन लगा दिया है। भारत में पाए जा रहे कोरोना के डबल म्युटेंट वायरस के कनाडा में मिलने के बाद जस्टिन ट्रूडो सरकार पइसका फैसला लिया है। कनाडा के कई राज्यों की सरकारों की ओर से भी इस तरह के बैन की मांग की गई थी।
ऐसे मिल पाएगी एंट्री
हालांकि यह फैसला लेने से पहले कनाडा सरकार के द्वारा भारत को जानकारी दी गई थी। कनाडा के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी करके कहा गया है कि गुरुवार रात को 11:30 बजे से यह बैन लागू होगा। इसके अलावा भारत से अलग किसी अन्य देश से कनाडा पहुंचने वाले भारतीयों की एंट्री पर भी एक शर्त लगाई गई है। इन लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी कनाडा में एंट्री मिल पाएगी।
हेल्थ सिस्टम पर बढ़ रहा दबाव
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इन कदमों के जरिए कोरोना के नए वैरिएंट्स के कनाडा पहुंचने पर रोक लगेगी। खासतौर पर ऐसे वक्त में जब हमारे हेल्थ सिस्टम पर लगातार दबाव बढ़ रहा है।’
इन देशों ने एंट्री पर लगाई रोक
कनाडा से पहले ब्रिटेन, न्यूजीलैंड , यूएई और पाकिस्तान जैसे देश भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा चुके हैं।