नई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने और जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। उसने कहा कि ऐसा करना सुरक्षित है क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सभी तरह की चिकित्सीय देखभाल के संसाधन सीमित हो गए हैं। अमेरिका ने भारत पर चौथे चरण का यात्रा परामर्श जारी किया है जो विदेश विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला सबसे अधिक स्तर का परामर्श होता है। परामर्श में अमेरिकी नागरिकों से भारत की यात्रा न करने या जल्द से जल्द वहां से निकलने के लिए कहा गया है क्योंकि देश में मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के कारण ऐसा करना सुरक्षित है।
अमेरिका ने लेवल 4 ट्रैवल हेल्थ नोटिस किया जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए कई स्तरों पर मदद करने की घोषणा की है तब इस तरह का अलर्ट जारी किया गया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हेल्थ अलर्ट जारी करते हुए कहा है, ”भारत में कोरोना के नए मामले और इससे होने वाली मौत के आँकड़े हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधाएं भी सीमित हैं। अस्पतालों में मेडिकल आपूर्ति को लेकर मारामारी की स्थिति है। इसके अलावा नए मरीज़ों के लिए अस्पताल में कोई बेड ख़ाली नहीं है.”