नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई से कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सकेगा। कोरोनावायरस के खिलाफ तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1 मई से 18-44 साल के लोगों को टीका लगना शुरू होना है। इसके लिए बहुत सारे लोगों ने रजिस्टर किया है। अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है। हम लगातार कंपनी के टच में हैं। हमको उम्मीद है कल या परसों में वैक्सीन जाएगी। कल या परसों सबसे पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आएगी। अभी कल आप टीका लगवाने के लिए लाइन में मत लगना। जैसे ही वैक्सीन आएगी हम आपको बताएंगे तब आप आना।
कल या परसों तक वैक्सीन आने की उम्मीद
केजरीवाल ने कहा कि जिस-जिस का रजिस्ट्रेशन होगा, अपॉइंटमेंट होगा वह लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आना।
वैक्सीन सबको लगेगी, लेकिन सबका सहयोग चाहिए। उम्मीद है कल या परसों आ जाएगी। दोनों वैक्सीन कंपनियां 67-67 लाख डोज़ हमको देंगी. यह अगले 3 महीने में उपलब्ध कराएं, हम पैसे चुकाएंगे। इन कंपनियों से हमने शेड्यूल मांगा है कि वह कब-कब सप्लाई कर सकती हैं।
दिल्ली में कोरोना का काल
दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस काल बन गया है। दिल्ली में कोरोना के हालात में गुरुवार को भी कोई विशेष सुधार होता नहीं दिखा। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24, 235 नए मामले सामने आए हैं और 395 लोगों की मौत हुई है। अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 97, 977 हो गई है।