नई दिल्ली। क्वॉड जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देश शामिल है उससे चीन कितना चिढ़ता है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अब चीन ने बांग्लादेश को यह धमकी दे दी है कि अगर ढाका क्वॉड में शामिल होने का सोचा तो बीजिंग के साथ उसके संबंध खराब हो जाएंगे।
‘संबंधों को काफी नुकसान पहुंचेगा’
बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली द्वारा कहा गया कि “अगर बांग्लादेश चार देशों के इस गठजोड़ में शामिल होगा तो इससे चीन के साथ उसके संबंधों को ‘काफी नुकसान’ पहुंचेगा।” ली ने कहा कि क्वॉड एक भूराजनीतिक गुट है, जिसका उद्देश्य चीन के खिलाफ काम करना है।
‘इसका उद्देश्य चीन के खिलाफ काम करना’
बांग्लादेशी मीडिया की जो रिपोर्ट्स है उनके मुताबिक , ली ने यह कहा कि भले ही क्वॉड बनाने का उद्देश्य आर्थिक और सुरक्षा है। लेकिन असल में इसका उद्देश्य चीन के खिलाफ काम करना है। ली ने आगे कहा कि ‘जापान और अमेरिका ने साफ शब्दों में यह बात कही है कि वे क्वॉड में शामिल ही चीन की वजह से हुए है। इसलिए बांग्लादेश को इसमें शामिल
होने से कोई फायदा नही होगा।
चीन पर लगाम लगाने की तैयारी
चीन का मानना है कि क्वॉड के जरिये उसके खिलाफ रणनीतिक साजिश रची जा रही हैं। क्योंकि यह संगठन समुद्र में चीन की बढ़ती दादागिरी पर भी लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है।