नई दिल्ली। बीते मंगलवार को अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने बताया कि इस समय भारत मे महामारी के चलते गंभीर तनाव इसलिए है क्योंकि उसके द्वारा इस इस बात का गलत आकलन किया गया कि कोविड-19 अब समाप्त हो चुका है। जिसके कारण समय से पहले ही कई तरह की पाबंदियों में ढील दे दी गई।
मामलों में बढ़ोत्तरी होना बेहद विनाशकारी
डॉ. फाउची ने कहा, ”भारत के वर्तमान गंभीर हालात का कारण यह है कि वहां वास्तव में एक लहर थी और उन्होंने यह गलत आकलन किया कि ये समाप्त हो चुकी है और फिर क्या हुआ? भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी। इस समय वहां मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और हम सब इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बेहद विनाशकारी है।”
भारत में कोविड से मच रही तबाही
वही पैटी मुरे द्वारा कहा गया कि भारत में जो इस वक्त कोविड के प्रकोप से चारों तरफ तबाही मच रही है। यह घटना इस बात की तरफ ध्यान खींचती है कि अमेरिका तब तक महामारी को समाप्त नहीं कर सकता जब तक कि यह हर जगह से खत्म नहीं होती।