लखनऊ। चक्रवाती तूफान ताउते के कोहराम के चलते देश के कही हिस्सों में नुकसान देखने को मिल रहा है। इसका असर अलीगढ़ में भी पड़ा । इसी बीच 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर का प्राचीन अचलेश्वर मंदिर का एक बड़ा हिस्सा आज सुबह ढह गया। इसके साथ ही इसके पास में बने विहिप कार्यालय का छज्जा भी टूटा गया। हालांकि इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।
आम लोगों का जीवन प्रभावित
देश के पश्चिमी तट को दहलाने वाले चक्रवाती तूफान ताउते का असर अभी भी देखने को मिल रहा है, जिससे आम लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
आठ घंटे से बिजली गुल रही
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में आठ घंटे से बिजली गुल रही। कई इलाकों में तो 11 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति हो सकी। इस दौरान बिजली कर्मचारी व अधिकारी आपूर्ति सुदृढ़ करने में जुटे रहे।
आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान
बता दें कि अलीगढ़ में खराब मौसम के चलते प्रशासन ने जनपद में तीन से चार दिन का अलर्ट जारी किया है। इस बात की अपील भी की गई है कि लोग पेड़ के नीचे या खुले आसमान के नीचे नहीं रहें। मौसम वैज्ञानिकों ने अचानक आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान दिया गया है।