जिले के 4 ब्लॉक में 161 गांवों में अग्निशमन विभाग करेगा सैनिटाइजेशन
गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह कमर कसे हुए है। जिलाधिकारी गाजियाबाद और पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में पिछले 1 महीने से अग्निशमन विभाग द्वारा गांवों, कस्बों और हॉट स्पॉट सहित मंडियों में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
सांसद ने रवाना किये 8 वाहन
सैनिटाइजेशन को वृहद स्तर तक ले जाने के लिए आज गाजियाबाद सांसद जनरल (डॉक्टर) वी.के. सिंह ने आठ अग्निशमन वाहनों को सैनिटीजेशन हेतु रवाना किया। यह वाहन 4 ब्लॉकों रजापुर, मुरादनगर, भोजपुर और लोनी के 161 गांव में घर-घर सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे। जिन गांवों में संक्रमितों की संख्या अधिक रही है, उनमें प्राथमिकता से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
1400 जगहों पर हुआ सैनिटाइजेशन
आपको बताते चलें कि अग्निशमन कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से पहली लहर में करीब 1400 हॉट स्पॉट, सम्वेदनशील बाजार, कस्बों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है।
संक्रमित हुए कर्मी फिर भी जारी रहा सैनिटाइजेशन
अग्निशमन सेवा के कर्मचारी व अधिकारी जनपद में घटित होने वाले अग्निकांडों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करते हुए अग्निशमन एवं जीवरक्षा के कार्यों को सम्पादित करने के साथ ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लड़ने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। लोगों को संक्रमण के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। सैनिटाइजेशन करते समय कुछ कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन फिर भी सैनिटाइजेशन का कार्य जारी रखा गया।