नई दिल्ली। आज बुद्ध पूर्णिमा है इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है।
सर्वोच्च प्रमुख शामिल होंगे
इस आयोजन को भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से किया जाता है। बता दें कि इसमें दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुख को शामिल किया जाएगा।
बौद्ध धार्मिक नेता संबोधित करेंगे
पीएमओ के अनुसार इस समारोह को दुनिया के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धार्मिक नेता संबोधित करेंगे। गौतम बुद्ध के जन्म, बुद्धत्व की प्राप्ति और महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में वेसाक बुद्ध पूर्णिमा को मनाया जाता है।
रामनाथ कोविंद ने किया ट्वीट
वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके कहा कि ,‘कोविड-19 महामारी के रूप में हमारे सामने अभूतपूर्व संकट है। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारी एकजुटता और सामूहिक प्रयास के माध्यम से हम इस महामारी से सफलतापूर्वक बाहर निकलें और लोगों के कल्याण के रास्ते पर आगे बढ़ते रहें।’
बुद्ध के अनुयायियों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि ,‘बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं सभी साथी नागरिकों और दुनिया भर में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को शुभकामनाएं देता हूं।’