विश्व बैडमिंटन महासंघ ने किया स्प्ष्ट
नई दिल्ली। साइन नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के लिए टोक्यो ओलंपिक के दरवाजे बिल्कुल बंद हो चुके हैं। बता दें कि विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि अब क्वालिफिकेशन अवधि के अंदर कोई टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। जिसके कारण साइना और श्रीकांत का टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है।
दोनों की उम्मीदें टूटी
बता दें कि श्रीकांत और साइना कि उम्मीदें उस वक्त ही टूट गयी थी जब कोविड-19 के कारण सिंगापुर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। उस समय बीडब्ल्यूएफ ने कहा था कि वह ओलंपिक क्वालिफाइंग को लेकर बाद में एक और बयान जारी करेगा। तब लगा था कि शायद इन दोनों खिलाड़ियों के लिए एक मौका बन सकता है। लेकिन अब संभावना बिल्कुल खत्म हो गयी है।
बीडब्ल्यूएफ ने ये कहा
बीडब्ल्यूएफ ने कहा,‘बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के क्वालिफाइंग समय के अंदर अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। क्वालिफाइंग अवधि आधिकारिक तौर पर 15 जून 2021 को खत्म हो रही है। ऐसे में वर्तमान ‘रेस टू तोक्यो रैंकिंग’ सूची में बदलाव नहीं होगा।’
कोरोना माहमारी के कारण नही मिला मौका
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी भयावह थी कि इसके कारण इंडिया ओपन, मलयेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन का आयोजन नहीं हो सका जिससे श्रीकांत और साइना को क्वालिफाई करने का मौका नहीं मिला।