कोका कोला कंपनी को हो गया चार अरब डॉलर का घाटा
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से देश-दुनिया में एक ही इशारे से उथल-पुथल मच जाने की कई खबरों से हमारा पाला पड़ चुका है। चाहे वह क्रिप्टो करेंसी की दुनिया को एक ही ट्वीट से हिलाने वाले एलन मस्क हो या फिर अडानी ग्रुप के स्टॉक गिराने वाला सुचेता दलाल का ट्वीट। ऐसा ही हाल ही में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक इशारे से हुआ कि मशहूर कंपनी कोका कोला को चार अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा।
कोका कोला करने लगा ट्रेंड
दरअसल पूरा मामला यह है कि हाल ही में चल रहे यूरो 2020 में पुर्तगाल और हंगरी के बीच मुकाबले से पूर्व एक प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सामने टेबल पर रखी कोका कोला की बोतलों को दरकिनार कर पानी को महत्वता दे दी और लोगों से कहा- ‘ड्रिंक ओनली वॉटर’ (सिर्फ पानी पियो)। फिर क्या था कोका कोला कंपनी का पैसा पानी की तरह बह गया।
चार अरब डॉलर का हुआ नुकसान
रोनाल्डो के एक इशारे से कोका कोला कंपनी का ग्राफ़ फिसल पट्टी की तरह नीचे आता चला गया और कंपनी को करीब चार अरब डॉलर तक का ख़ासा नुकसान हो गया।
इससे पहले भी हो चुका है कुछ ऐसा
इससे पहले भी पत्रकार (हर्शद महता स्कैम को उजागर करने वाली) सुचेता दलाल के एक ट्वीट से ऐसा ही कुछ हुआ था और अडानी ग्रुप के निवेशकों को सीधा तौर पर करीब 55,000 करोड़ का घाटा हुआ था।