पश्चिम बंगाल स्पीकर ने राज्यपाल पर ‘ज़रूरत से ज़्यादा हस्तक्षेप’ के लगाये आरोप
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शिकायत की है। बनर्जी ने ओम बिड़ला से कहा है कि, संसदीय लोकतंत्र और सदन की कार्यवाही से जुड़े मामलों में राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ‘जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप’ कर रहे हैं। देश के सभी राज्यों के विधानसभा स्पीकर्स की एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बनर्जी ने यह शिकायत की।
उन्होंने बताया कि, ‘मैंने संसदीय लोकतंत्र और सदन की कार्यवाही से जुड़े मामलों में गवर्नर की जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी के बारे में लोकसभा स्पीकर को बताया है।’ उन्होंने कहा, सदन में कई बिल पर पारित हो चुके हैं। लेकिन, गवर्नर उन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। इस तरह की कोई घटना पहले कभी नहीं हुई।
पश्चिम बंगाल में गवर्नर और तृणमूल कांग्रेस के बीच रस्साकशी की खबरें पहले भी कई बार सुर्खियों में रही हैं। इस पूरे मामले में अब तक गवर्नर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक तापस रॉय ने कहा है, हम लंबे समय से यह कह रहे हैं कि मौजूदा गवर्नर एक खास राजनीतिक दल के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं। वो न केवल राज्य के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं, बल्कि राज्य सरकार को भी बदनाम कर रहे हैं।
इधर पश्चिम बंगाल की बीजेपी यूनिट गवर्नर के समर्थन में उतर आई है और उसके दावा किया है कि वो सच्चाई को सभी के सामने ला रहे हैं। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है, ‘तृणमूल कांग्रेस गवर्नर से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने ये सच्चाई सबके सामने ला दी है कि राज्य में कानून का शासन नहीं है। उनके खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई हैं, लेकिन सभी शिकायतें निराधार हैं।