राज्यपाल और CM योगी करेंगे अगवानी
लखनऊ। राष्ट्रपति 5 दिवसीय यात्रा पर उत्तर प्रदेश में हैं। रविवार को पहली बार महामहिम कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख और पुखरांया पहुंचे थे। इसके बाद वह सोमवार को प्रेसिडेंटियल ट्रेन से सुबह 11:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। फिर रेलवे स्टेशन से वह कार से राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे।
राजभवन में राष्ट्रपति सोमवार को पूरे दिन रहेंगे और मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम चार बजे विशेष विमान से राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक राष्ट्रपति की सुरक्षा में 100 स्नाइपर्स, 80 कमांडो समेत 10 जिलों की फोर्स तैनात की गई है।
28 जून का पूरा कार्यक्रम
11:50 बजे- प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से आज राजधानी पहुंचेंगे।
12:10 बजे- दोपहर को राजभवन के लिए रवाना होंगे
6 से 7 :30 बजे- शाम को न्यायाधीशों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
29 जून का कार्यक्रम
11:30 बजे- लोकभवन में होने जा रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएंगे।
12:50 बजे- दोपहर वह वापस राजभवन के लिए रवाना होंगे।
4:00 बजे- राजभवन से उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा।
4:20 बजे- राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट के वीआईपी हैंगर पहुंचेगा
4:30 बजे- विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।