नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग के कारण छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक महिला को 3.22 लाख रुपए गंवाने पड़े। महिला ने ऑनलाइन ठगी की आशंका में एफआईआर दर्ज कराई तो मामले का खुलासा हुआ। ये पूरा मामला पंखाजूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पीवी-12 मिडिल स्कूल में टीचर शुभ्रा पाल के खाते से 8 मार्च से 10 जून के बीच 278 बार ट्रांजेक्शन हुआ। इस दौरान उनके खाते से 3.22 लाख रुपए निकल गए। इसे लेकर उन्होंने 11 जून को थाने में शिकायत की। खास बात यह रही कि रुपए निकलने के लिए उनके मोबाइल पर एक बार भी OTP नहीं आया। ऐसे में इसे शातिरों का ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका मानकर पुलिस ने जांच शुरू की।
बैंक से पता चला खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही रुपए ट्रांजेक्शन किए गए हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने और गेमिंग लेवल को अपग्रेड करने में किया गया है। इस मोबाइल से महिला का बेटा ही ‘फ्री फायर’ गेम खेलता था, उससे पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा हुआ.
जांच में पता चला कि क्षेत्र के कई बच्चे इस गेम की गिरफ्त में है। उनमें से भी कई ने ऐसे ही ऑनलाइन हथियार खरीदे हैं।
क्या करें, क्या न करें
मोबाइल इस्तेमाल करते समय बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
बच्चों से बैंक अकाउंट की जानकारी साझा न करें।
बच्चे मोबाइल में क्या खेल रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी रखें।
बच्चों को बताएं कि लापरवाही बरतने से वे साइबर क्राइम और ठगी के शिकार हो सकते हैं।
बच्चों को अपने सामने ही ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने दें।