नई दिल्ली। यूएफा यूरो लीग 2020 के मैच में स्पेन ने क्रोएशिया को 3 के मुकाबले 5 गोलों से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं स्विट्ज़रलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को मैच 3-3 से बराबर होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में स्विट्ज़रलैंड का सामना स्पेन के खिलाफ ही होगा।
कोपेनहेगेन में खेले गए शानदार मुकाबले में कुल मिलाकर आठ गोल हुए और मैच एक्स्ट्रा टाइम तक चला। मैच के 20वें मिनट में स्पेन के गोलकीपर की बड़ी गलती और आत्मघाती गोल के कारण क्रोएशिया ने 1-0 की बढ़त ली, लेकिन 38वें मिनट में सराबिया के गोल से स्पेन ने बराबरी की। दूसरे हाफ में 57वें मिनट में अजपीलिकुएटा और 77वें मिनट में फेरान टॉरेस ने गोल करके स्पेन को 3-1 से आगे कर दिया, हालाँकि 85वें मिनट में मिस्लाव ओरसीच और 92वें मिनट में मारियो पासालिच ने गोल करके मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया। एक्स्ट्रा टाइम में मोराटा ने 100वें और मिकेल ओयार्जाबेल ने 103वें मिनट में गोल करके टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
स्विट्ज़रलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में लगातार पांच गोल किये, लेकिन फ्रांस की टीम सिर्फ चार गोल ही कर पाई और कायलिन एमबापे के असफल प्रयास के बाद फ्रांस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और स्विट्ज़रलैंड ने इतिहास रच दिया।