लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एक अगस्त को होगा।इसमें लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल करने वाले मेधावियों उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश के अधिक अवसर मिलेंगे।
प्रदेश में एमबीबीएस की 900 सीटें बढ़ेगी। आगामी सत्र में 9 मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। वर्तमान में यूपी में 29 निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 4159 सीटें है।
राज्य में खोले गए 9 नए मेडिकल कॉलेज
संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ बीडी सिंह के मुताबिक, राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. इनमें एमबीबीएस की 100-100 की सीटें होंगी।मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की मान्यता के लिए कॉलेज के प्राचार्यों ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को आवेदन किया है. इसकी शीघ्र मंजूरी मिल जाएगी।जिसके बाद देशभर के छात्रों के लिए राज्य में एमबीबीएस में प्रवेश के अवसर बढ़ जाएंगे।
15 फीसद सेंट्रल, 85 फीसद स्टेट रैंक मान्य
यूपी में एमबीबीएस की कुल सीटों पर 15 फीसद ऑल इंडिया रैंक से सीटें भरी जाती हैं।इन सीटों पर देशभर के छात्रों को अवसर मिलता है।इसके अलावा 85 फीसद सीटों पर स्टेट रैंक से सीट आवंटन की जाती है। यह राज्य के मेधावी होंगे।
यूपी में अभी कितनी हैं सीटें
22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें। 29 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें.01 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं.22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं.
इन जिलों में खुले नए मेडिकल कॉलेज
प्रदेश में नौ सरकारी कॉलेज इस वर्ष खुल गए हैं। इनमें प्राचार्यों की नियुक्ति हो गई है। शिक्षकों और कर्मियों की भर्ती के तत्काल निर्देश दिए गए हैं. यह कॉलेज एटा, हरदोई, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जौनपुर और मिर्जापुर में हैं।