नई दिल्ली।पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी सोमवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
इस पर उनकी छोटी बहन और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने साेशल मीडिया पर लिखा- ये दुखद है। हालांकि उन्होंने अपने ट्विट में किसी बात का जिक्र नहीं किया है।
शाम 4 बजे हुए टीएमसी पार्टी में शामिल
अभिजीत कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में शाम 4 बजे टीएमसी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी उपस्थित थे।
TMC में शामिल होने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने जिस तरह भाजपा की सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के सहयोग से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।’
बता दें कि पिछले महीने ही TMC ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय की पार्टी में वापसी करवाई थी। यह भाजपा के लिए बंगाल में बहुत बड़ा झटका था।