लखनऊ। यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और नोएडा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हाइवे पर लूट, डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग से थाना 20 क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले ज़ाया गया है। जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अजय के रूप में हुई बदमाश की पहचान
बदमाश की पहचान अजय उर्फ़ कालिया पुत्र सुरेश हाल पता रेवारी हरियाणा के रूप में हुई है। बता दें कि अजय हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा , अलीगढ़ , बदायूँ और पलवल हरियाणा से वांछित था और अजय पर 2 लाख रुपये के ईनाम ( मथुरा से एक लाख, टप्पल अलीगढ़ से पचास हज़ार और पलवल से पचास हज़ार) घोषित हो रखा था।
लूटपाट और दुष्कर्म का आरोपी है अजय
दिनांक 20-1-20 को अजय ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया ।