नई दिल्ली। भारत में दूसरी लहर काफी खतरनाक रूप में आई। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के नए मामलें बढ़ रहे थे। लेकिन फिर मामलों में गिरावट देखने को मिली।अब पिछले तीन दिनों से मामलें फिर बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
जिसके चलते सवाल उठ रहे हैं कि क्या तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है या बात कुछ और है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो से पता चलता है कि बीते 24 घंटों में दौरान महाराष्ट्र , केरल और तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में 3081 मामले सामने आए
आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामलों में केरल में 11629, महाराष्ट्र में 8899, और तमिलनाडु में 3704, आंध्र प्रदेश में 4019, असम में 3136, कर्नाटक में 3081 मामले सामने आए हैं।
कोरोना का ग्राफ़ फिर बढ़ा
मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र में 326, तमिलनडु में 64, ओडिशा में 59, केरल में 148, कर्नाटक में 75 शामिल है। वहीं एक्टिव मामले केरल में 3823, अरुणाचल प्रदेश में 190, महाराष्ट्र में 333, मेघालय में 303, मिजोरम में 286, त्रिपुरा में 784 मामले शामिल हैं।
लापरवाही लाएगी तीसरी लहर
काफी समय से देश में तीसरी लहर के आने की आशंका बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर अगस्त से शुरू होकर सितंबर या फिर अक्टूबर तक जा सकती है। पिछले दिनों में डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ये लोगों पर निर्भर करता है। यदि लोगों ने फिर लापरवाही बरती तो तीसरी लहर जल्द आ सकती है।