फेरबदल के बाद अब फोकस काम पर
नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नए मंत्रियों से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात करेंगे। बता दें कि मोदी मंडल में शामिल हुए तीन मंत्रियों से जेपी नड्डा ने घर पर मुलाकात की। इन तीन मंत्रियों में भूपेंद्र यादव, अन्नपूर्णा देवी और विश्वेश्वर टुडू शामिल हैं। बीजेपी अध्यक्ष नें इन मंत्रियों को चाय पर बुलाया था, यह बैठक अब खत्म हो चुकी है। मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल के बाद पीएम मोदी अब एक्शन में आ गए हैं अब सरकार का फोकस काम पर होगा।
शाम को हो सकती है बैठक़
आपके बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। आज शाम 5 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो सकती है। इसके अलावा शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद की बैठक होने की भी आशंका है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई थी शपथ
आपको बता दें कि कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते दिन बुधवार को राष्ट्रपति भवन में 43 नेतों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमें 36 नए मंत्री और सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में जगह मिली वो शामिल हैं। वहीं 15 नेताओं ने कैबिनेट और 28 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।