नए म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2 पर दिया रील्स चैलेंज
नई दिल्ली। अक्षय कुमार अपने फन्नी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्में हों या रियल लाइफ वे अक्सर मस्ती-मजाक के मूड में देखे जाते हैं। ऐसा कुछ उनके एक वीडियो में देखने को मिला। आपको बता दें कि हाल ही में उनका गाना ‘फिलहाल 2’ रिलीज हुआ है। इस गाने में उनकी को-स्टार नुपूर सेनन हैं। वहीं खिलाड़ी कुमार ने #filhaal2reels चैलेंज शुरू किया है, इस चैलेंज को शुरू करते हुए उन्होंने एक रील भी बनाया है। वहीं सी वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है।
अक्षय हुए हैरान
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है जो कि बहुत ही फन्नी है। वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय कुमार नुपूर सेनन को किस करने वाले होतें हैं तभी वो आंख खोलतें है तो देखकर हैरान हो जाते हैं। बता दें कि उनके सामने नुपूर की जगह भूमि पेडनेकर होती हैं।
अब आपकी बारी
वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं कि ‘#Filhaal2Reels कंटेस्टे…. भूमि पेडनेकर और नुपूर के साथ मेरी मजाकिया एंट्री। अब आपकी बारी। याद रखे कुछ नया हो’।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘बेलबॉटम’, ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘राम सेतु’ है। वहीं उनका यह म्यूजिक वीडियो 6 जुलाई को रिलीज हुआ था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है।