नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड इन दिनों अपने यूजर्स पे मेहरबान है। कंपनी ने यूजर्स को लुभाने के लिए पहला रिचार्ज कूपन लेकर आई है जिसकी कीमत 45 रुपये है। यह एक प्रमोशनल स्कीम के तहत लॉन्च कि गया है और इसकी वैलिडिटी लिमिटेड टाइम पीरीयड के लिए रहेगी वैलिड।
मात्र 45 रुपए में क्या खास
रिचार्ज के तहत, 45 रुपये में 10GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस ऑफर दिया जा रहा है। यह 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 45 दिन पूरे होने के बाद, 50 रुपए से भी कम कीमत में 45 दिन की वैलेडिटी , बीएसएनएल यूजर्स जल्दी से अपनी पसंद के किसी दूसरे प्लान पर स्विच कर सकते हैं। यह 6 अगस्त तक प्रचार के आधार पर पेश होगा ।
फ्री 4G सिम दे रहा है बीएसएनएल
कंपनी एक फ्री सिम ऑफर भी लेकर आई है, जो 31 जुलाई तक एक्टिव रहेगा। ये केवल नए यूजर्स साथ ही पोर्ट-इन ग्राहक, मुफ्त 4 जी सिम ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये है जो नए यूजर्स के लिए माफ कर दी जाएगी | लेकिन यह केवल 100 रुपये से ऊपर के पहले रिचार्ज कूपन का लाभ उठाने वाले ग्राहकों पर लागू होगा। बीएसएनएल यूजर्स कस्टमर सर्विस सेंटर या अपने नजदीकी बीएसएनएल रिटेलर की दुकान से सिम का लाभ उठा सकते हैं।
249 रुपए के रिचार्ज में क्या खास
नए के अलावा, बीएसएनएल 249 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लेकर आया है, जो 60 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं।