स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट का फीचर से होगा लैस
नई दिल्ली। आज कल ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार समेत दुनियाभर में वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च कर रही हैं। वही भारत में सस्ते स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भी अब ट्रूली वायरलेस इयरबड्स (TWS) लॉन्च करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी लॉन्चिंग 24 जुलाई को होगी और अगर बात कीमत की हो तो वो 2000 रुपये से कम हो सकती है।
पहले ही अपना वायरलेस इयरबड्स कर चुकी है लॉन्च
कंपनी ने ट्विटर पोस्ट पर हैशटैग TWS का इस्तेमाल किया है। ग्लोबल मार्केट में टेक्नो पहले ही अपना वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर चुकी है। भारत में कंपनी टेक्नो HIPODS-H2 TWS लॉन्च करेगी। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और स्लीक डिजाइन दिया जाएगा। इनके जरिए आप टैप करके कॉल रिसीव कर पाएंगे। एक टच के जरिए ही यूजर्स म्यूजिक को भी कंट्रोल कर पाएंगे। इसमें स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके अलावा ये इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ भी आएंगे, वॉटर-रेजिस्टेंस होंगे। इसके साथ इसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी उपलब्ध हो सकता है