नई दिल्ली। हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया था लेकिन फिर सातवीं बार इस केंद्र शासित प्रदेश में ड्रोन दिखा। बता दें कि बीते बुधवार रात को यहां फिर से ड्रोन दिखा। यहां 27 जून को हमला हुआ था। वही 18 दिन बाद सातवीं बार यहां ड्रोन दिखा।
ड्रोन जम्मू-कश्मीर में दिखा
बीते मंगलवार में रात को भी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन दिखाई दिया था। बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग की तो वह दोबारा पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया था। बीएसएएफ के द्वारा एक बयान में बताया गया कि यह ड्रोन जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में दिखा था।
विस्फोट बिल्कुल कम तीव्रता के थे
बीते महीने की 27 तारीख को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के द्वारा जम्मू एयफोर्स स्टेशन पर दो ड्रोन से विस्फोट किए गए थे। हालांकि, ये विस्फोट बिल्कुल कम तीव्रता के थे। दो जवानों को हल्की चोटें आई थीं। बता दें कि भारत में यह ड्रोन से किया गया पहला धमाका था।
धमाका मैदान में हुआ था
रात 1 बजकर 40 मिनट पर ये धमाके हुए थे। दोनों धमाकों के बीच 6 मिनट का अंतर था। पहला धमाका इमारत की छत पर हुआ था तो वहीं दूसरा धमाका मैदान में हुआ था।