नई दिल्ली। कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की अटकलों का बाजार अब गर्म होता जा रहा है। उन्होंने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इससे पहले शुक्रवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी और सूत्रों का कहना है कि बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला देता हुए उन्होंने अपना त्यागपत्र देने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि इसे स्वीकार करना पूरी तरह पार्टी का फैसला होगा। अगर बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन का मन बनाती है तो 26 जुलाई के पहले नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। 26 जुलाई को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री काल के दो साल पूरे हो जाएंगे। हालांकि उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है।
‘उनके पास मेरा अच्छा विकल्प है’ : येदियुरप्पा
हालांकि दिल्ली में मौजूद येदियुरप्पा से पद छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। येदियुरप्पा ने शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद भी येदियुरप्पा ने कहा कि किसी ने भी उनका इस्तीफा नहीं मांगा है। ऐसे कोई हालात पैदा नहीं हुए हैं। मगर उन्होंने संकेत देते हुए कहा, हमने कर्नाटक के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उनके पास मेरा अच्छा विकल्प है। मैं पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए काम करूंगा।
पार्टी के कई नेता येदियुरप्पा से नाखुश
गौरतलब है कि कर्नाटक भाजपा में कई महीनों से उठापटक चल रही है और कई नेता खुले तौर पर येदियुरप्पा के नेतृत्व को चुनौती दे चुके हैं। लेकिन ऐसे असंतोष या बागी तेवरों को येदियुरप्पा हमेशा सामान्य बताने की कोशिश करते रहे हैं। कर्नाटक भाजपा के कुछ असंतुष्ट नेता येदियुरप्पा और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगाते हैं। वहीं पार्टी का एक अन्य धड़ा 78 वर्षीय येदियुरप्पा को उनकी उम्र को देखते हुए हटाने की मांग कर रहा है तथा 2023 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का नया चेहरा पेश करने की जरूरत पर जोर दे रहा है।