नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने के बावजूद बारिश नहीं होने से तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है ।
इन दो राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल यानी 18 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है । विभाग ने कहा कि 18 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
18 से 20 जुलाई तक का अनुमान
मौसम विभाग ने 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है जबकि 18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।
भारी बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि कल यानी 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है ।