नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में घिरते हुए नजर आ रहे है। उन्हें 19 जुलाई की रात पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 25 जुलाई तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में नए- नए खुलासे हो रहे हैं।
बता दें कि फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी थी। उनके खिलाफ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने बयान दिया था। इसके बाद से ही पुलिस ने राज कुंद्रा के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी।
यूट्यूबर पुनीत कौर ने राज कुंद्रा पर लगाया गंभीर आरोप
पोर्नोग्राफी केस में अब यूट्यूबर पुनीत कौर ने सामने आकर राज कुंद्रा पर आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि राज ने उन्हें अपने ऐप हॉटशॉट के संदर्भ में डायरेक्ट मैसेज किया था। इसके साथ ही पुनीत कौर ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं सोच भी नहीं सकती थी कि ये इंसान लोगों को बहला फुसला रहा था। मुझे सच में लगा कि ये कोई स्पैम है जब राज कुंद्रा ने मुझे डायरेक्ट मैसेज भेजा था।“
राज कुंद्रा की व्हाट्सएप चैट का खुलासा
राज कुंद्रा के पीए को पहले से ही शक था कि क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की कंपनी पर छापा मार सकती हैं। इसलिए राज कुंद्रा ने प्लान ‘बी’ बनाया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत के मोबाइल की जांच की गई। उसमें कई ऐसे चैट मिले जो राज कुंद्रा के प्लान ‘बी’ का खुलासा करते हैं। व्हाट्सएप चैट के मुताबिक एच नाम के ग्रुप में यह जानकारी डाली गई कि हॉटस्पॉट ऐप को गूगल ने सस्पेंड कर दिया हैं। तभी रिप्लाई में कुंद्रा ने लिखा कि कोई बात नहीं प्लान ‘बी’ शुरू हो गया हैं।