नई दिल्ली। कोविद-१९ का सबसे बड़ा असर पड़ा है मानसिक स्वस्थ्य पर, WHO के अनुसार कुछ लोगों के मानसिक स्वस्थ्य पर कोविद १९ का असर आजीवन रहेगा l इसी वजह से फिल्मकार अमित आर अग्रवाल, हनी कपूर योलो नाम की एशिया अफ्रीका की पहली मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस फीचर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित हुए l Cinema For Cause के तहत बनी, अमित आर अग्रवाल की पिछली फिल्म कोवीडगो, जो की विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन फिल्म है, को काफी सराहना मिली व् फिल्म महोत्सव में अंतरर्राष्ट्रीय पुरूस्कार भी मिले l
हाल ही में उन्होने ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर एक वेबिनार का आयोजन किया, इम्पोर्टेंस ऑफ़ मेन्टल हेल्थ फॉर फिल्म एंड मीडिया प्रोफेशनल्स, इस वेबिनार में ट्रिनिटी के निदेशक, डॉ आर के टंडन के साथ ब्रिटेन की मशहूर अभिनेत्री केली जुविली, अभिनेत्री लैला पंडा, SGO के राष्ट्रीय आयुक्त डॉ राज के पी सिन्हा व् प्रसिद्द वेबसीरीज महारानी में ख्याति देवी का पात्र निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री तनु विद्यार्थी ने हिस्सा लिया l
केली ने कहा की मानसिक संतुलन किसी भी अदाकारा के लिए बहुत ज़रूरी होता है, जिससे की वो सही से अभिनय कर सकें l उन्होंने कहा की भारत में तो मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए काफी उपाय हैं, जैसे की योग, साधना l लैला बोलीं की कोविद-१९ की वजह से काफी काम बंद हुयें हैं, जिससे की कलाकारों को काफी फरक पड़ा है, इसके लिए सही आर्थिक प्रबन्धन करना बहुत ज़रूरी है l डॉ सिन्हा ने कहा की एक सही मानसिक संतुलन वाला व्यक्ति ही देश का सही से विकास कर सकता है l तनु बोलीं की एक स्वस्थ्य तन के लिए, एक निरोगी काया के लिए, मन एवं मनोस्थिति का सही होना अति-आवश्यक है l अतः वो मानसिक स्वस्थ्य की जागरूकता को काफी महत्त्वपूर्ण मानती हैं l
डॉ आर के टंडन बोले की विशिष्ट वक्ताओं ने मानसिक स्वस्थ्य के ऊपर काफी टिप्पणियां की हैं और सभी ने फिल्म एवं मीडिया से जुड़े कर्मियों के लिए, विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सन्देश दिए हैं, उन्हें उम्मीद है की इनका अनुसरण करके कर्मी एवं विद्यार्थी एक बेहतर मानसिक संतुलन पाएंगे l उन्होने ट्रिनिटी से उत्तीर्ण हुए छात्रों का सम्मान भी किया l
अमित आर अग्रवाल ने कहा Honey Kapoor YoLo किर्ग़िज़स्तान एम्बेसी के सहयोग से बनी, भारत-किर्ग़िज़स्तान की पहली फिल्म है l यह फिल्म किर्ग़िज़स्तानी राजदूत, ऐसिन इसाऐव के सक्रिय एवं दूरदर्शी दृष्टिकोण एवं सहयोग से ही पूरी बन पायी है l फिल्म में भारत, किर्ग़िज़स्तान, अमरीका, फ्रांस, रूस, उज़्बेकिस्तान के कलाकारों ने काम किया है l हनी कपूर योलो विश्व की पहली रिमोट फिल्मड फीचर फिल्म भी है l विश्व भर में अक्टूबर 10, २०२१ को फिल्म का प्रदर्शन विभिन्न OTT’s और यदि सिनेमा हाल खुल गए, तो उनमें किया जाएगा l