नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पोर्नोग्राफी केस में एक के बाद एक खुलासे के बाद अब एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर भाजीपाले ने राज कुंद्रा की बेल की अर्जी खारिज कर दी है। मुंबई पुलिस ने बेल की अर्जी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर राज कुंद्रा को बेल पर छोड़ दिया जाता है तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है।
राज कुंद्रा के वकील ने रखा अपना पक्ष
राज कुंद्रा के वकील आबाद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुद्दा ये नहीं है कि राज कुंद्रा दोषी है या नहीं बल्कि मुद्दा ये है कि उन्हें बेल मिलेगी या नहीं ? राज कुंद्रा शादीशुदा है उनका परिवार है, बच्चे है मुंबई में घर है, पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस कभी भी बुला सकती हैं। फिर भी बेल ना देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।
कई विक्टिम आ रहीं है सामने
पोर्नोग्राफी केस में कई विक्टिम अब सामने आ रही है। पब्लिक प्रोडक्टर एकनाथ धामल ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को इस दलदल में जबरदस्ती धकेला गया है। जो खौफ से छुपी हुई है, ऐसे में अगर राज कुंद्रा को बेल पर छोड़ा गया तो वे पीछे हट सकती हैं। राज अमीर है, पैसे से लोगों का मुंह बंद कर सकते हैं।