उत्तर प्रदेश। भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्यकारणी सदस्य परशुराम शुक्ला की बुजुर्ग मां विमला देवी और उनके मासूम बेटे मार्कण्डेय को मंगलवार की देर शाम पट्टीदारों ने कुदाल से काट कर मार डाला। हमले में पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। छत से पानी गिराने को लेकर विवाद के बाद हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची हरपुर बुदहट पुलिस ने आरोपितों की तलाश में धरपकड़ शुरू कर दी है। सूचना के बाद आला पुलिस अफसर भी गांव में पहुंच गए। एहतियातन गांव में फोर्स लगा दी गई है।
छत से पानी गिरने को लेकर चल रहा था विवाद
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी अन्तर्गत तेनुवा गांव निवासी भाजपा नेता परशुराम शुक्ला का उनके पट्टीदार सीताराम शुक्ला से छत से पानी गिरने को लेकर विवाद चल रहा था। सीताराम की छत से परशुराम के दरवाजे पर पानी गिरता था। इसका परशुराम विरोध करते थे। आरोप है कि सीताराम ने अब परशुराम के दरवाजे पर पक्की नाली बनवानी शुरू कर दी थी।
परशुराम ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत की थी लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पुलिसवालों ने कहा था कि यह राजस्व विभाग का मामला है, इसलिए वे लोग कुछ नहीं कर पाएंगे। उसके बाद परशुराम ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार की शाम को हरपुर बुदहट थाने से पुलिसकर्मी जांच के लिए उनके घर गए थे। घर पर परशुराम शुक्ला नहीं थे। वह किसी काम से पंजाब गए हुए हैं। पुलिसवालों ने मौके का मुआयना किया।
कुदाल से हमला कर बुजुर्ग मां तथा दो साल के मासूम बेटे को मार डाला
इस दौरान पट्टीदार सीताराम शुक्ला के घर मौजूद लोगों से भी बात की फिर लौट आए। परशुराम के मुताबिक पुलिसवालों के लौटने के करीब दो घंटे बाद सीताराम और उनके घरवालों ने उनके घर पर हमला कर दिया। घर पर सिर्फ उनकी बूढ़ी मां विमला देवी, पत्नी और दो बच्चे थे। पट्टीदारों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा और कुदाल से हमला कर बुजुर्ग मां तथा दो साल के मासूम बेटे को मार डाला। वहीं पत्नी और बेटी ज्योति घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। उधर, किसी काम से पंजाब गए परशुराम शुक्ला मां और बेटे की मौत की सूचना के बाद वहां से घर के लिए रवाना हो गए हैं।
आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया
वारदात के बाद आरोपी सीताराम घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी मां को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि हरपुर बुदहट के साथ ही खजनी और सहजनवा थाने की पुलिस को आरोपी सीताराम की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। पुलिस टीमें आसपास के पूरे इलाके में देर रात तक उसकी तलाश में लगी रहीं।
पानी और नाली के विवाद में बच्चे और उसकी दादी की हत्या की बात सामने आई है। आरोपित सीताराम की तलाश में टीमें लगी हैं। यह विवाद कब से चल रहा है और इस मामले में पुलिस की क्या भूमिका रही है? इसकी भी जांच कराई जा रही है। जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।