राज्य (झारखंड) के मुख्य सचिव और डीजीपी को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के दिए निर्देश
नई दिल्ली। झारखंड के धनबाद में सड़क के बीचों बीच हुए जज उत्तम आनंद हत्याकांड को शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः सज्ञान ले लिया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया है कि मामले की जांच कर सात दिनों के भीतर स्टेटस रिपोर्ट सौंंपने के लिए कहा गया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी की नज़रों से यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ दिनों पहले एक ऑटो खाली सड़क को छोड़ सड़क के किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे जज की ओर तेज़ रफ़्तार से बढ़ता हुआ कुचल कर आगे बढ़ जाता है।
चोरी का था ऑटो
ऑटो ड्राईवर और उसके साथी (लखन वर्मा और राहुल वर्मा) को गिरडीह से पकड़ने के बाद धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने यह बताया है कि गिरफ़्तार आरोपी जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह के रहने वाले है और उन्होंने कबूला है कि चोरी के ऑटो से इस घटना को अंजाम दिया गया था।