भाजपा हुई केरल मॉडल पर हमलावर
नई दिल्ली। देश में जहां एक ओर इस महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर वैक्सीनेशन ड्राइव में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारों में खड़ा हो कर लड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर देश में कुछ दिनों पहले 20 दिनों में 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 44,000 नए मामले सामने आए। और इनमें से करीब 22,000 तो अकेले केरल राज्य से आए। इसी के साथ जिससे कई लोगों में केरल को लेकर अलग तस्वीर दिमाग में आकार ले चुकी है और बीते गुरूवार को केरल राज्य में एक दिन में 22,064 केस दर्ज हुए
केंद्र सरकार ने जारी की रिपोर्ट
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक रोजाना 4 लाख मामलों से घटकर 2 लाख तक पहुंचने में 26 दिनों का वक्त लगा था। 2 लाख केस से 1 लाख तक आने में 11 दिन का वक्त लगा। रोज 1 लाख से रोज 50 हजार केस तक आने में 20 दिन लगे। लेकिन अब पिछले 31 दिनों से नए केस 30 से 40 हजार के बीच आ रहे हैं।
बकरीद को बताया अहम वजह
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बुधवार को आए आंकड़ों में 80% मामले केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से हैं। इसमें 50% केरल से हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि केस बढ़ने की अहम वजहों में 66 पर्सेंट आबादी का संक्रमण के जोखिम में होना, कंटेनमेंट स्ट्रैटजी पर कम ध्यान देना और ईद के मौके पर छूट जैसी वजहें शामिल हैं।