पेगासस मामले पर विपक्ष एकजुट- महुआ मोइत्रा, टीएमसी सांसद
नई दिल्ली। देश के अंदर 300 से अधिक लोगों की कथित जासूसी (जिसमें पत्रकार से लेकर नेता शामिल है) में विपक्ष सरकार से जवाब की मांग कर ही रहा था। जिसके बाद संसद के दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। लेकिन अब सरकार की ओर से बयान आ गया है। दरअसल पेगासस मामले में जांच की मांग के जोर पकड़ने के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है।हालांकि विपक्ष इस बयान से संतुष्ट नहीं होगा। क्योंकि जवाब की मांग के विपरीत इस बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनकी पेगासस के निर्माता NSO ग्रुप से कोई लेनदेन ही नहीं हुई।
टीएमसी सांसद का पीएम मोदी पर हमला
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार न तो संसद के अंदर और न ही बाहर पेगासस पर बात करना चाहती है और विपक्ष पेगासस के मुद्दे को लेकर एकजुट है। इसी के साथ महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी के बारे में यह भी कहा कि पीएम मोदी पेगासस पर जवाब नहीं देना चाहते इसलिए सदन में नहीं आ रहे हैं।
संसद में हंगामा जारी
संसद में चल रहे मॉनसून सत्र में पेगासस को लेकर चर्चा की मांग करते सरकार और विपक्ष के बीच हंगामा जारी रहा। जिसके चलते लोकसभा एक बार फिर मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।