नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार की रात करीब ढाई बजे पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ का मामला सामने आ रहा है। एनकाउंटर में दो बदमाश मारे गए, जबकि दो पुलिस भी घायल हुई है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चोरी, डकैती, लूटपाट और हत्या का प्रयास करने की रिर्पोट दर्ज कर ली है। मारे गए बदमाशों की पहचान आमिर खान और राजमान के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली के खजूरी खास इलाके में देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को बदमाशों का किसी घर में छिपे होने की जानकारी मिलती है। जिसके बाद उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस और रोहिणी जिले की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोली वारी शुरू कर दी। जबाबी कारवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें दो बदमाश मारे गए, तथा दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बदमाशों ने बिल्डिंग उड़ाने की दी थी धमकी
पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली कि दो बदमाश खजूरी खास इलाके के श्रीराम कॉलोनी में छुपे हुए है, तो हमारी टीम ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने खुद के कान पर बंदूक रखकर खुद को खत्म करने की धमकी दी और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जाने नहीं दिया गया तो वह पूरी बिल्डिंग को उड़ा देंगे। पुलिस ने बिल्डिंग में मौजूद 15 लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की मुठभेड़ में दोनों बदमाशों की मौत हो गई।