नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में ओबीसी विधेयक पास होने के बाद भाजपा इसका सियासी फायदा उठाने की तैयारी में लग रही है। पार्टी अगले महीने से देशभर में मोदी समर्थन सम्मेलन करवाएगी। उत्तर प्रदेश में एसे 70 सम्मेलनों का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक सम्मेलन होगा और यह तीन महीने तक चलेगा।
देशभर में ओबीसी समूहों को साथ लाने की कोशिश
भाजपा ओबीसी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने जानकारी दी पार्टी मोदी समर्थन सम्मेलनों के जरिए देशभर के ओबीसी समूहों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है। इन सम्मेलनों में ओबीसी समाज से जुड़े प्रभावशाली लोग शामिल होंगे।इस दौरान मोदी सरकार की तरफ से ओबीसी समाज के लिए किए गए कामों को गिनाया जाएगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पिछले 7 सालों से ओबीसी समुदाय के लिए उठाए गए 75 कदमों की सूची बनाई है।
मंत्री मंडल में 27 ओबीसी के नेताओं के प्रतिनिधित्व मिला
इनमें पिछड़े वर्ग को राष्ट्रीय आयोग का दर्जा देना, नीट परीक्षा में ओबीसी छात्रों के लिए 27 फीसदी आरक्षण, क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करना और केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूलों में ओबीसी समूहों के छात्रों के दाखिले को आसान बनाना जैसे कदम शामिल हैं। के. लक्ष्मण ने कहा, “मोदी सरकार में 27 मंत्री ओबीसी से हैं और उनके पास अहम विभाग हैं, इससे पता चलता है कि हमारी सरकार इस समुदाय के नेताओं के प्रतिनिधित्व के लिए कितनी गंभीर है।”