नई दिल्ली। देश इस बार 75वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसको मद्देनजर रखते हुए दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए दिल्ली हवाईअड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों पर सख्ती बढ़ा दी गई है।
फ्लाइट के लिये तय की गई समय सीमा
एयरमैन नोटम द्वारा दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जारी किए गए नोटिस के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को चार्टर्ड बिना-शेड्यूल फ्लाइट्स के लिए किसी भी ट्रांजिट फ्लाइट को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे के बीच उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सेना और सरकारी विमान भर सकते है उड़ान
शेड्यूल फ्लाइट्स अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उडे़ंगी। साथ ही, भारतीय वायु सेना और सीमा सुरक्षा बल सेना के हेलीकॉप्टर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और राज्य सरकारों के विमान हेलीकॉप्टर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं।
दिल्ली में आने वाले वाहनों पर पैनी नज़र
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के बीच पुलिस के आला अधिकारी और दिल्ली से लगी सीमाओं, होटलों, गेस्ट हाउसों, मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मेट्रो स्टेशन पर सघन जांच कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली में दाखिल होने वाले वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही जारी रखने को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।