यूपी। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक ऐसी घटना सामने आ रही है। जिसको सुन कर आप सोच में पड़ जाएंगे। यहां एक शक्स आर्मी की परीक्षा में फेल होने पर चोर बन गया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद में रहने वाला शक्स जिसका नाम संतोष है। उस पर आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर कपड़ा व्यापारी के घर से 6 अगस्त को तिजोरी में रखे दो करोड़ 75 लाख के सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। बुजुर्ग व्यापारी जेवर गिरवी रखकर लोगों को ब्याज पर रुपये देने का काम करते हैं।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया आरोपी का चेहरा
यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें आरोपी का चेहरा सामने आया। दुकान के मालिक अरूण कुमार ने बताया कि संतोष अक्सर उसकी दुकान पर आया करता था। इसके पुलिस संतोष के घर गयी, जहां वह घर से फरार था।
पुलिस की रणनीति से पकड़ा गया आरोपी
कई प्रयासों के बाद भी आरोपी संतोष का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद पुलिस नए सिरे से संतोष की तलाश में जुट गई। इसके लिए पुलिस ने हर तरफ अपना जाल बिछा दिया। पुलिस को पता चला कि आरोपी संतोष ट्रेन में बैठकर कहीं जा रहा है। इसके बाद सादी वर्दी में पुलिस भी ट्रेन में बैठ गई और आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी कई बार दे चुका है आर्मी की भर्ती के एग्जाम
इस मामले ने फिरोजाबाद के एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी संतोष ने चोरी किए गये सामान को एक गद्दे में दबा दिया था। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 75 लाख है। हमारी टीम ने सारा माल बरामद कर आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी संतोष ने आर्मी की परीक्षा कई बार दी है, जिसमें वह असफल रहा। इसी तनाव व आर्थिक तंगी ने उसको चोर बना दिय़ा।