नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। दीपिका सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीर लगातार साझा करती रहती है। इसके साथ ही दीपिका उन एक्ट्रेस में गिनी जाती है जो ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। हाल ही में दीपिका एक ऐसे ही मामले में सुर्खियों में आ गई हैं।
लोगों ने कहा कि शोएब ने दीपिका को बना दिया नौकरानी
दीपिका अपने पति शोएब के साथ यूट्यूब पर लाइव सेशन करती दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने निगेटिव मैसेज भेजने वाले लोगों को जमकर सुनाया। बता दें कि शोएब के पिता जब बीमार थे, तब शोएब ने अपने पिता को अपने बेडरूम में शिफ्ट कर दिया था, और खुद दीपिका के संग गेस्ट रूम में शिफ्ट हो गए। इस पर लोगों ने उन्हें कमेंट कर कहा कि शोएब ने दीपिका को नौकरानी बना दिया है।
दीपिका ने दिया टोल्स का मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि इन भद्दे कमेंट पर दीपिका को बेहद गुस्सा आया। जिसके बाद उन्होंने लोगों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि शर्म करो तुम लोग। तुम लोगों ने शोएब की प्राइवेसी ले ली है। ससुराल में मुझे बेटी का प्यार मिला है और मैं भी अपने परिवार की बहुत इज्जत करती हुं। उनके लिए मैं कार या सड़क पर भी सोने को तैयार हुं। मुझे तुम लोगों की हमदर्दी की जरूरत नहीं है।