नई दिल्ली । देश में चल रही महामारी ने बीते एक साल से ट्रेनों को गंतव्य स्थान पर पहुँचने से रोक दिया था। जिसके बाद यात्रियों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार देश में दूसरी लहर के बाद भी बढ़ रहे मामलों पर रोक लगाने के लिए आईआरसीटीसी ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया। दरअसल भारतीय रेलवे ने 19 अगस्त 2021 को 33 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जिनमें 05670 DBRT-GHY EXPRESS SPECIAL, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 04602 समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं।
बढ़ते कोरोना से बंद हुई ट्रेन
आपको बता दें कि पिछले साल 2020 में महामारी को रोकने के लिए ट्रेनें रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद से ही सभी राज्य सरकारें बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने विशेष ट्रेनों को ही चालने का फैसला किया है। ताकि महामारी के बढ़ते दायरे को कम किया जा सके।
डिमांड पर ही चल रही है ट्रेन
कोविड महामारी के कारण रेलवे ने कुछ ही ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने मेल, यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह से शुरू नहीं किया है।
वर्तमान में कितनी ट्रेनें चल रही है?
आपको बता दे भारतीय रेलवे के अनुसार वर्तमान में कुल 846 पैसेंजर ट्रेन और 1517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है।
स्ट्शनों पर होगी ट्रेन रद्द होने की अनाउंसमेंट
भारतीय रेलवे की रद्द ट्रेनों की अनाउंसमेंट स्टेशन पर की जाती है और साथ ही साथ आप भारतीय रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर एसएमएस करके ट्रेनों कि जानकारी ले सकते है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट में मिलेगी जानकारी
रद्द की गई ट्रेनो की सूची की जानकारी आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट के द्वारा भी जान सकते है। इससे यात्रियों को जानकारी हासिल करने में काफी आसानी होती है। जिससे
वह समय रहते अपनी यात्रा में बदलाव भी कर सकते है।