महिलाओं को उपहार भेंट करेगी योगी सरकार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आज मिशन शक्ति 3.0 की शुरुआत को लेकर कार्यक्रम आयोजन हो रहा है। बता दें कि योगी सरकार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना में महिलाओं को सीधे रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में मिशन शक्ति से जुड़े भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष्य में एक राखी और मास्क भेंट करने का भी निर्देश दिया है।
सभी जिलों में मिशन शक्ति समारोह का आयोजन
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में कहा कि 21 अगस्त से मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत की जा रही है । इसके लिए राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में काम करने वाली सभी महिलाएं जिन्होंने कोरोना काल में अपना कार्य बखूबी निभाया । उन सभी 75 महिलाओं को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
महिलाओं को उपहार भेंट करेंगी योगी सरकार
22 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने महिलाओं को उपहार भेंट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन के 1 दिन पहले यानी 21 अगस्त को प्रदेश भर में मिशन शक्ति 3.0 को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करने वाली सभी माता-बहनों को एक राखी व मास्क उपहार के तौर में उपलब्ध कराया जाएगा।