विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स में भारत के अमित खत्री ने किया कमाल, जीता रजत पदक

दस किमी पैदलचाल में भारत का रजत पदक

वर्ल्ड एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप: भारत के अमित खत्री ने 10,000 मीटर रेस वॉक  में जीता ऐतिहासिक सिल्वर, वाटर ब्रेक के कारण सोने से चूके - NDTV-INDIA

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स के शानदार प्रदर्शन की तस्वीरें भारतियों की आंखों से ओझल भी नहीं हुई थी कि केन्या में हो रही अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के शानदार प्रदर्शन की ख़बरें आने लगी। दरअसल शनिवार भाररत के अमित खत्री ने दस किमी पैदल चाल मुकाबले में दूसरा स्थान पा कर भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया। अमित खत्री ने खत्री ने 42 : 17 . 94 मिनट का समय निकाल रजत पदक अपने नाम किया। सबसे आगे चल रहे अमित खत्री को आखिरी के दो राउंड में मेज़बान देश के धावक ने पछाड़ दिया। जिनका नाम हेरिस्टोन वेनिओनी है। बताना होगी कि वेनिओनी ने 42 : 10 . 84 मिनट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रोहतक के खत्री ने कहा- मुझे इसी उम्मीद नहीं थी

अमित खत्री ने अपनी रेस के बाद कहा, ‘‘मैंने इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी, पर मैं रजत पदक से खुश हूं। मैं परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने पांच दिन पहले यहां आ गया था, लेकिन ऊंचाई से मुझ पर असर पड़ा।

एएफआई ने ट्वीट कर दी बधाई

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने अमित खत्री को उनकी इस जीत के लिए बधाई दी है। साथ ही आपको बता दें कि यह भारत का चैम्पियनशिप में दूसरा पदक है, बुधवार को प्रतियोगिता के पहले दिन चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने कांस्य पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *