नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव हार गए हैं। उनको शिअद दिल्ली के हरविंदर सिंह सरना ने 500 से ज्यादा वोट से हरा दिया हैं। चुनाव हारने से डीएसजीपीसी अध्यक्ष बनने की सिरसा की उम्मीदों को झटका लगा है।
अंतिम दौर तक रहे नाकाम
मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाबी बाग वार्ड 9 से चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव हारने से दोबारा डीएसजीपीसी अध्यक्ष बनने की सिरसा की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। मनजिंदर सिंह सिरसा लगातार अपने प्रतिद्वंद्वी हरविंदर सिंह सरना से पीछे चल रहे थे। वह अंतिम दौर की मतगणना बनाने में नाकाम रहे।
मजिंदर सिंह के चुनाव हारने से लोग निराश
मनजिंदर सिंह सिरसा के चुनाव हारने से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) को नया अध्यक्ष मिलना तय माना जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल अपने किसी वरिष्ठ नेता को इस पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है। अभी तक जारी मतगणना के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (बादल) 46 सीटों में से 26 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है।