नई दिल्ली। 2024 में आने वाले यूपी राज्यसभा चुनाव को लेकर कोई भी राजनीतिक पार्टी खतरा मोल नहीं लेना चाह रही हैं। इसी राह पर चलते हुए समाजवादी पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष की एक विवादित पोस्ट के कारण पद व पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
समुदाय के लोगों मे रोष उत्पन्न
सपा जिला उपाध्यक्ष रामवीर सिंह कश्यप की एक फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने से विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके कारण समुदाय में रोष उत्पन्न हो गया। पार्टी ने किसी भी तरह की देरी न करते हुए रामवीर कश्यप को पार्टी से निकालने का फैसला कर लिया है।
मौलाना और दर्जनों व्यक्ति ने की थी शिकायत
मामला उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बची झझरऊ की है। रामवीर बची झझरऊ गांव रहने वाले है और वे इस गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके है। शिकायत के लिए समुदाय के लोगों में मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु , मौलाना और दर्जनों व्यक्ति ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने बिना किसी देरी के कारवाई करते हुए गांव पहुंचकर सपा नेता को गिरफ्तार किया। साथ ही मंगलवार को उपद्रव के आरोप में रामवीर का चालान किया। आपको बता दें कि मामले की शुरुआत में सपा ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन समुदाय में विरोध बढ़ने के कारण समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पत्र जारी करते हुए जिला उपाध्यक्ष रामवीर कश्यप को पार्टी से हटा देने और साथ-साथ 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है।