नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग अपने अल्ट्रा प्रीमीयम गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 5जी और गैलेक्सी फ्लिप 3 5जी स्मार्टफोन्स को 10 सितंबर को भारतीय बाजार में उतारेगी। गैलेक्सी फोल्ड 3 5जी दो अलग-अलग संस्करण 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी में पेश की जाएगी, जिसकी कीमत 1,49,999 रूपये रखी गई हैं। वही गैलेक्सी फ्लिप 3 5जी, 129 जीबी वाले संस्करण की कीमत 84,999 रखी गई हैं।
आलिया भट्ट को बनाया ब्रांड एंबेसडर
एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने बयान जारी कर हाल ही में घोषित अपने गैलेक्सी जेड फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए आलिया भट्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया हैं। सैमसंग इंडिया ने ट्विटर के जरिये आलिया भट्ट का टीम गैलेक्सी में स्वागत किया और इसके साथ ही देश में गैलेक्सी जेड 3 5जी के लॉन्च् को टीज़ भी किया।
क्यों हैं खास सैमसंग के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स
सेल्फी के शौकिन लोगों के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती हैं कंपनी। फोन में 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं। दोनों फोल्डेबल फोन IP8 वॉटर रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आते हैं। अपने विशेष स्पेसिफिकेशन से लैस यह फोन यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स ले रही हैं। सैमसंग ने दोनों फोन्स की बुकिंग 24 अगस्त से उपलब्ध करा दी हैं, लेकिन देशभर में इनकी बिक्री 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी।