2 लाख 853 लोगों के खाते में 1341.17 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार बड़ा दांव खेलते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। सीएम योगी ने सोमवार को वर्चुअल संवाद करते हुए राज्य के 2 लाख 853 लाभार्थियों को उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किए। पीएम आवास योजना के तहत योजना की किस्त राज्य के शहरी व ग्रामीण लोगों के खातों तक पहुँचाई। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए अलग-अलग योजनाओं में मिल रहे लाभ की जानकारी भी दी।
लाभार्थियों के लिए सुझाव
मुख्यमंत्री योगी ने जिनके आवास पूरे हो चुके हैं उन लाभार्थियों से बात कर उनकी समस्याएं और सुझाव लिए हैं । इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से डिजिटल पेमेंट के उपयोग की भी जानकारी ली है साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने लाभार्थियों को डिजिटल पेमेंट के फायदे भी बताए। बकौल मुख्यमंत्री- “हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के हर उस जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।”
आवास योजना कि दो कैटेगरी
बताया जा रहा है कि आवास योजना के लिए दो कैटेगरी ग्रामीण और शहरी आवास योजना है। इसमें शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को 2.5 लाख रुपए दिए जाते हैं। 1.5 लाख केंद्र सरकार देती है और 1 लाख राज्य सरकार। शहरी क्षेत्र में 18 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22 लाख, कुल 40 लाख आवास दिए गए हैं। इस योजना में व्यक्तिगत लाभार्थियों को भी 2.5 लाख रुपए दिए गए।
यूपी सरकार का दावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना को एक सफल योजना बता रहे हैं। यूपी सरकार का दावा है कि यूपी में हर गरीब के पास अपना घर होगा। इसके लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। अब तक प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना के तहत लाखों लाभार्थियों को घर दिए जा चुके हैं।