नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी के हालिया एपिसोड में शमिता शेट्टी ने अपने ‘कनेक्शन’ राकेश बापट को बचाने के लिए अपने परिवार से आया ख़त फाड़ दिया। जिसके बाद उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने उनपर ‘गर्व’ जताया है।
कन्फेशन रूम में बुलाए गए शमिता और राकेश
सोमवार को शमिता और राकेश को बिग बॉस के कन्फेशन रूम में भेज दिया गया और उनसे कहा गया कि वे आपस में तय करें कि इस हफ्ते दोनों में से किसे नॉमिनेशन से बचाना चाहिए। जो व्यक्ति बच जाएगा उसे अपने परिवार का पत्र पढ़ने का मौका मिलेगा।
राकेश को बचाने के लिए शमिता ने खुद को किया नामांकित
एपिसोड की एक क्लिप शमिता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। उसमे शमिता राकेश से उनकी चिट्ठी पढ़ने की गुहार लगाती हैं। जैसे ही राकेश सोचते हैं, उतने में शमिता अपना पत्र उठाती हैं और उसे फाड़ देती हैं, क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कैमरे को सूचित करते हुए कहा कि “मैंने अपने आप को नामांकित किया है इसलिए मैंने चिट्टी फाड़ दी है.”
राकेश बापट ने लगाया शमिता को गले
आखिर में शमिता रोते हुए कन्फेशन रूम से निकल जाती हैं और राकेश ,शमिता को शांत करने की कोशिश करते हुए को गले लगा लेते हैं।इस क्लिप को शमिता के इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था। जिस पर फिर शिल्पा शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा, “सो प्राउड माय टुंकी”।