नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और भारत के उत्तरी क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिला है। जिसकी वजह से राजधानी में आज लंबा जाम रहा ।मौसम विभाग (आईएमडी) के तहत 4 सितंबर तक हल्की बारिश के अनुमान हैं।
दिल्ली में किया येलो अलर्ट जारी
आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर और यूपी के कुछ इलाकों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इन इलाकों में शनिवार, रविवार, और सोमवार को बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश से रहेगा मौसम साफ
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात या सुबह तक बारिश रहेगी। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ देर रात बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।
दिल्ली के अलावा यूपी के कुछ क्षेत्रों में रहेगी बारिश
पश्चिम यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है जिनमे कटरौली, मेरठ, दौराला, चांदपुर, अमरोहा शामिल है। आईएमडी ने इन इलाकों मे बारिश की चेतावनी दी है।